27 सितंबर को सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सरकार को 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। बंसल ग्रुप ने 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 5 स्टार होटल और सोलर प्लांट लगाने के लिए 1350 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही। बांदा में मध्य भारत एग्रो कंपनी में 500 करोड़ का निवेश होगा। वहीं, गीतांजलि ग्रुप ने निवाड़ी में 3200 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने की बात कही।
यह जानकारी सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उन्होंने कहा कि इस निवेश से राज्य में 28 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सागर के सुरखी में डेटा सेंटर बनाने का बड़ा प्रस्ताव मिला है।
कारोबारियों ने ये कहा-
पंकज ओस्तवाल, प्रबंध निदेशक, मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स - मध्य प्रदेश सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यह विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में आकर्षक प्रोत्साहन और नीतियां प्रदान करता है। इस मजबूत समर्थन के कारण, ओस्टवाल समूह पहले ही रुपये जुटा चुका है। 2 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है और आगे भी निवेश करेंगे।
पेसिफिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष जे.पी. ओरास - पैसिफिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास राज्य में लौह अयस्क खदानें हैं। निवाड़ी जिले में स्टील प्लांट स्थापित करने की योजना है। इस निवेश से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में 10 हजार प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
सुधीर अग्रवाल, अध्यक्ष, सागर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज भोपाल - मध्य प्रदेश सरकार के नेतृत्व में, राज्य ने कपड़ा क्षेत्र, विशेष रूप से स्पिंडल विनिर्माण में एक प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। सागर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, जो कपड़ा उद्योग पर ध्यान केंद्रित करता है, ने रु 1300-1400 करोड़ निवेश की योजना है, जिससे 20 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
आपको बता दें कॉन्क्लेव में लंच में बुन्देलखण्ड के जायके परोसे गए। पीटीसी ग्राउंड में करीब 300 लोगों ने सीएम के साथ लंच किया।
सागर के बाद रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में क्षेत्रीय निवेशक कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर ने जिला स्तर पर भी कॉन्क्लेव आयोजित कर अच्छे परिणाम लाने का आदेश दिया है।