भोपाल: प्रदेश की बी-1 श्रेणी की 377 रेत खदानों की पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त करने के लिये जनसुनवाई आयोजित होगी। इसके लिये खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि वे जनसुनवाई की तिथि निर्धारित करें। पत्र में यह भी कहा गया है कि एक ही क्लस्टर/तहसील में आने वाली खदानों की जनसुनवाई की तिथि एवं समय एक ही तिथि निर्धारित की जाये और इसका प्रस्ताव जिले के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल को शीघ्र प्रस्तुत करने के लिये भी कहा जाये।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि लोकसभा आचार संहिता लागू होने पर भी यह जनसुनवाई हो सकेगी क्योंकि इसके लिये चुनाव आयोग छूट दे चुका है। उल्लेखनीय है कि इस बार रेत खदानों के ठेके के लिये पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त करने का उत्तरदायित्व राज्य खनिज निगम के सुपुर्द किया गया है तथा ठेकेदार को यह स्वीकृति निगम उपलब्ध करायेगा जिससे रेत का उत्खनन शीघ्रता से हो सके।