कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में फिर शुरू की। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा तीसरे दिन शिवपुरी रोड स्थित बाबू क्वार्टर से शुरू होकर यात्रा शिवपुरी पहुंची।
शिवपुरी में रोड शो के दौरान संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में देश में धर्म को धर्म से और जाति को जाति से बांटा जा रहा है। यह देश मोहब्बत का है। मोहब्बत फैलती है और अन्याय को फैलाया जाता है।
राहुल गांधी ने कहा कि पहले एससी, एसटी, आदिवासी और गरीब जनरल कास्ट के लिए पब्लिक सेक्टर में एचईएल, बीएचईएल जैसी जगह नौकरियां मिलती थीं। मोदी सरकार ने ये सब खत्म कर दीं। देश सेवा में जाना हो तो आर्मी में नौकरी मिलती थी। अब अग्निवीर बना रहे हैं। अगर आपको गोली लग गई तो कहेंगे कि न पेंशन मिलेगी, न शहीद का दर्जा देंगे।'
यात्रा के तीसरे दिन राहुल शिवपुरी, राघौगढ़ और ब्यावरा में सभा को संबोधित करेंगे। राघौगढ़ में लंच भी होगा। इसके बाद राहुल ब्यावरा के भाटखेड़ी में किसानों से संवाद करेंगे। इससे पहले रविवार को दोपहर में राहुल गांधी I.N.D.I.A गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए बिहार (पटना) रवाना हो गए थे।