Railway Mp News: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है। रेलवे प्रशासन ने रीवा-आरकेएमपी, रेवांचल समेत रीवा स्टेशन से शुरू होने वाली करीब 12 ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है।
आपको बता दें कि रेल प्रशासन ने यह बदलाव यात्रियों की परिचालन जरूरतों और सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया है। अब रीवा-आरकेएमपी वंदे भारत रीवा से 10 मिनट पहले चलेगी।
ये बदलाव 11 अगस्त से होंगे-
रेलवे प्रशासन द्वारा जारी शेड्यूल 11 अगस्त 2024 से प्रभावी होगा। रेलवे प्रशासन ने समय सारिणी जारी करते हुए यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए ट्रेनों की बदली हुई समय सारिणी की जानकारी आधिकारिक रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से लेने को कहा है। इसके बाद यात्रा शुरू करें।
इन ट्रेनों का समय बदल दिया गया है-
– गाड़ी नंबर 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस (Rewa-Ekta Nagar Mahamana Express), ये पहले रीवा स्टेशन से रात 20:55 बजे प्रस्थान करती थी, अब रात 20:45 बजे प्रस्थान करेगी। ये समय 10 अगस्त से लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Rewa-Rajkot Superfast Express), ये ट्रेन पहले रीवा स्टेशन से रात 20:55 बजे प्रस्थान करती थी, अब ये ट्रेन रात 20:45 बजे प्रस्थान करेगी। ये 12 अगस्त ले लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस (Rewa-Chirmiri Chirmiri Express), ये ट्रेन रीवा स्टेशन से रात 19:20 बजे से प्रस्थान करती थी, अब ये रात 19:10 प्रस्थान करेगी। ये 12 अगस्त ले लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (Rewa-Bilaspur Express), ये ट्रेन रीवा स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान करती थी। अब ये ट्रेन रात 22:05 बजे प्रस्थान करेगी। ये 11 अगस्त से लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस (Rewa-Rani Kamlapati Rewanchal Express), ये ट्रेन रीवा स्टेशन से रात 20:05 बजे प्रस्थान करती थी, अब ये रात 19:55 बजे प्रस्थान करेगी ये 11 अगस्त से लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस (Rewa-Itwari Express), ये ट्रेन रीवा स्टेशन से शाम 17:20 बजे प्रस्थान करती थी, अब ये ट्रेन शाम 17:10 बजे प्रस्थान करेगी। ये 12 अगस्त से लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस (Rewa-Itwari Express), ये ट्रेन रीवा स्टेशन से शाम 17:20 बजे प्रस्थान करती थी, अब ये शाम 17:10 बजे प्रस्थान करेगी। ये 11 अगस्त से लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (Rewa-Anand Vihar Terminus Express), ये ट्रेन रीवा स्टेशन से शाम 16:30 बजे प्रस्थान करती थी, अब शाम 16:20 बजे प्रस्थान करेगी। ये 11 अगस्त से लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 11703 रीवा-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (Rewa-Dr Ambedkar Nagar Express), ये ट्रेन रीवा स्टेशन से रात 23:15 बजे प्रस्थान करती थी, अब ये 23:05 बजे प्रस्थान करेगी। ये 11 अगस्त से लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस (Rewa-Jabalpur Shuttle Express), ये ट्रेन रीवा स्टेशन से दोपहर 14:10 बजे प्रस्थान करती थी, अब ये दोपहर 14:00 प्रस्थान करेगी। ये 11 अगस्त से लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (Rewa-Rani Kamlapati Vande Bharat Express), ये ट्रेन रीवा स्टेशन से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान करती थी, अब ये सुबह 05:20 बजे प्रस्थान करेगी। ये 11 अगस्त से लागू होगा।
– गाड़ी नंबर 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस (Rewa-CSMT Special Express), ये ट्रेन रीवा स्टेशन से शाम 16:00 बजे प्रस्थान करती थी, अब ये शाम 15:50 बजे प्रस्थान करेगी। ये 11 अगस्त से लागू होगा।