MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं और ठंड के बीच हल्की बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के सभी जिलों में ठंडी हवाएं आमजन को परेशान करेंगी. साथ ही कई जिलों में देर रात तक हल्की बारिश हो सकती है.
प्रदेश में अगले 4 दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कई जिलों में आंधी-तूफान से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.
मौसम विभाग द्वारा जारी ताज़ा अपडेट के मुताबिक, प्रदेश में मौसम विभाग ने 24 घंटों तक तेज सर्द हवाओं की संभावना जताई है. इसके अलावा एक दिन पहले ही शनिवार रात में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार भी जारी किये गए थे.
वहीं, आज से प्रदेश में अगले 3 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 11 फरवरी को जबलपुर सहित नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है.
साथ ही 12 फरवरी को सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग समेत विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन में जबकि 13 फरवरी को जबलपुर, शहडोल जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि अगले तीन दिनों तक कई जिलों में गरज-चमक, तेज हवा के साथ आंधी भी लोगों को परेशान कर सकती है.