इंदौर, भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 30 जिलों में शनिवार को बारिश, आंधी और गरज-चमक का अलर्ट है। शुक्रवार-शनिवार की रात कई जिलों में बारिश हुई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से ऐसा मौसम रहेगा।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अल सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है। राजधानी के आसमान पर सुबह से ही बादलों ने डेरा डाला हुआ है, जिसके चलते तापमान में कुछ कमी आई है और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। निवाड़ी और छतरपुर जिलों में गर्मी का असर भी रहेगा। इससे पहले, शुक्रवार को धार, रतलाम, कटनी, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश भी हुई।
वहीं, छतरपुर का बिजावर सबसे गर्म रहा। यहां टेम्प्रेचर 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दमोह में 45.5 डिग्री, निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 45.1 डिग्री और शिवपुरी में 45 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह नौगांव, टीकमगढ़, सागर, राजगढ़, सिंगरौली, बड़वानी, गुना और खजुराहो में टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार रहा।