Raisen:  सुल्तानगंज में शराब के नशे में पुलिस आरक्षक का तांडव, खड़ी मोटर साइकिलो को ठोका


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पुलिस आरक्षक की कार की चपेट में आए कुछ लोग घायल हुए..!!

मध्य प्रदेश के रायसेन में एक नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल का रौब झाड़ते हुए देखा गया। नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने खड़ी मोटरसाइकिल को कार से ठोक दिया। कार की टक्कर से कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है। घटना सुल्तानगंज के सागर मार्ग स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने की है। शराबी पुलिसकर्मियों की करतूत से रहवासी परेशान।

बेलगाम शराबी पुलिसकर्मी को आखिरकार किसी भी कार्यवाही का डर क्यों नहीं है। क्या पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की शराबी पुलिसकर्मी पर मेहरबानी है। जो खाकी की वर्दी के नाम पर खुलेआम शराब खोरी कर रहे हैं। पहले भी आरक्षक दीपेंद्र को शराब के मामले में हटाया गया था फिर उसी थाने में कैसे पोस्टिंग कर दी गई।

बड़ा सवाल यह है कि कांस्टेबल को इस कृत्य के लिए क्या सजा मिलती है।