MP Election 2023: चुनावी सरगर्मियां तेज़ होते ही राजनीति में दलबदल का सिलसिला भी ज़ोर पकड़ने लगता हैं. नेता अपनी सुविधाओं के अनुरूप पाला बदलने में जरा भी देर नहीं करते हैं. बीते लंबे समय से मध्यप्रदेश की राजनीति में भी नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. जो चुनावी तारीख के ऐलान के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में नेता इधर से उधर सेंधमारी कर रहें है. ऐसे में प्रदेश की सत्ता पर लंबे समय से क़ाबिज बीजेपी भी अपने रूठों को मनाने में नाकाम नज़र आ रही हैं. यहीं कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी व रायसेन के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भंवरलाल पटेल ने बीजेपी छोड़ दी है.
ख़बरों की माने तो भंवरलाल पटेल अपने समर्थकों और सिलवानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल के साथ कांग्रेस में शामिल होने के लिए भोपाल पीसीसी कार्यालय पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी पर विधानसभा क्षेत्र में पुराने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की पूछ-परख नहीं होने का आरोप भी लगाया.