राजस्थान: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ED की रेड


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ईडी टीम डोटासरा के अलावा उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है..!

राजस्थान में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ये कार्रवाई पेपर लीक केस में की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम गोविंद सिंह डोटासरा से पूछताछ भी कर रही है।

गुरुवार सुबह ED की टीम डोटासरा के जयपुर के सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची है। ईडी टीम डोटासरा के अलावा उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। पेपर लीक को लेकर ईडी ने पहली बार डोटासरा के घर पर छापेमारी की हैं।

ईडी की टीम ने सीकर, दौसा और जयपुर सहित 11 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है। बीते दिनों सांसद किरोड़ीलाल मीणा के गणपति प्लाजा में काले धन के खुलासे के बाद ईडी ने छापेमारी की थी। डोटासरा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं।