Rajkot Airport Accident: दिल्ली के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, तेज हवाओं के कारण टर्मिनल के बाहर शेड गिरा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Rajkot Airport Accident: राजकोट में दिल्ली जैसा हादसा देखने को मिला है। टर्मिनल के बाहर यात्री पिक ड्रॉप एरिया में शेड का एक हिस्सा ढह गया..!!

Rajkot Airport Accident: भारी बारिश के कारण राजकोट के हीरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल पर बड़ा हादसा हो गया। राजकोट में दिल्ली जैसा हादसा देखने को मिला है। टर्मिनल के बाहर यात्री पिक ड्रॉप एरिया में शेड का एक हिस्सा ढह गया। तेज हवाओं के कारण शेड अचानक गिर गया। इसे 2023 में ही लॉन्च किया गया था। अच्छी बात ये रही कि दुर्घटना के समय छत के नीचे कोई नहीं था।

इससे पहले शुक्रवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर भी भारी बारिश के कारण टर्मिनल वन की छत गिर गई। इस हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी। वहीं, 6 अन्य लोग भी घायल हो गये। दिल्ली में शेड गिरने से कई कारें भी इसके नीचे दब गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब हादसा हुआ तो लोहे की बीम अचानक कार पर गिरी।