WIFE का फुल फॉर्म बताकर फंसे रामभद्राचार्य, ताजा बयान से मचा बवाल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने वाइफ को एंजोयमेंट का टॉय बताया है..!!

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे इंग्लिश के शब्द "वाइफ" पर कमेंट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में वे वाइफ को वनडरफुल एंजोयमेंट टॉय कह रहे हैं।

रामभद्राचार्य के इस वीडियो की जगह और तारीख कन्फर्म नहीं हुई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस पर तीखे कमेंट्स आ रहे हैं। 

वायरल वीडियो में रामभद्राचार्य ने कहा, "पत्नी कितनी खतरनाक होती है... आप तो जानते ही हैं कि 'वाइफ' का पहला अक्षर क्या होता है। शादीशुदा लोग तो जानते ही हैं, इसलिए मैं उनसे पूछता हूं। मुझे बताओ, इंग्लिश में 'वाइफ' का पहला अक्षर क्या होता है? अविवाहित लोग इस पर नहीं बोलेंगे, इससे झगड़े होंगे, और साधु-संत इसे नहीं बोलेंगे।

पहला अक्षर W है, जिसका मतलब है वंडरफुल। दूसरा अक्षर I है, जिसका मतलब है इंस्ट्रूमेंट। F, जिसका मतलब है फॉर, और चौथा अक्षर क्या है? E, जिसका मतलब है एन्जॉय।" फिर उन्होंने पूछा कि "वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर एन्जॉय" का फुल फॉर्म क्या है। उन्होंने कहा, “एन्जॉय करने के लिए एक वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट।”

रामभद्राचार्य ने हिंदू धर्म में पत्नी का मतलब समझाते हुए कहा कि पत्नी वह होती है जो यज्ञ में अपने पति के साथ जाती है। हमारे देश में पत्नी सुहागरात के लिए नहीं होती। हमारे देश में चांद हमेशा शहद होता है। हमारे देश में महिलाओं का इस्तेमाल मौज-मस्ती के लिए किया जाता है।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन ये भी कहा जा रहा है, कि ये वीडियो एडिटेड लग रहा है।

गौरतलब है, कि रामभद्राचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह पहले भी महिलाओं पर अपने कमेंट्स की वजह से विवादों में रह चुके हैं। इससे पहले भी रामभद्राचार्य ने मुस्लिम महिलाओं पर भी कमेंट करते हुए कहा था कि इस्लाम में महिलाएं दुखी हैं और उन्हें 25 बच्चे पैदा करने पड़ते हैं।