Regional Regional Industry Conclave 2024: ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में उद्योगपतियों पहुंचे। मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर ग्वालियर में राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में रीजनल बिजनेस कॉनक्लेव का आयोजन किया गया।
ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ₹1 हजार 586 करोड़ के निवेश की 47 इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन और लोकार्पण किया। ये इकाइयां प्रदेश के विकास को नई गति देंगी एवं इनसे लगभग 4752 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों से वर्चुअली संवाद कर 120 इकाइयों को भूमि आवंटन आशय पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित जय विलास प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी किया।
इससे पहले राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी कॉन्क्लेव में पधारे हैं जिनमें मेक्सिको जांबिया जैसे देश शामिल हैं।
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा दो लघु फिल्मों का प्रदर्शन , कॉन्क्लेव के शुभारंभ के पूर्व किया गया। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने अतिथियों का मंच पर स्वागत किया। ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्कलेव में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मंच पर आमंत्रित किए गए हैं।
आयोजन को देखते हुए ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। ग्वालियर की सीमा को चारों तरफ से सील कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया।
कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, इस इन्वेस्टर समिट में अब तक हुए सभी इन्वेस्टर समिट से बेहतर नतीजे आने की उम्मीद है। क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित इन्वेस्टर समिट के नतीजे उत्साहवर्धक हैं। उद्योग समूहों और निवेशकों ने मध्य प्रदेश सरकार पर भरोसा जताया है. राज्य सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ऋषि गालव की तपोभूमि ग्वालियर "Regional Industry Conclave" के माध्यम से प्रदेश में विकास एवं रोजगार के नये द्वार खोलने जा रही है। इस अवसर पर उपस्थित उद्योग एवं व्यापार जगत की प्रसिद्ध हस्तियों से चर्चा कर उन्हें मध्य प्रदेश में उद्योगों के प्रति अनुकूलता एवं अवसरों से अवगत कराया।
इस मौके पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में निरंतर समग्र विकास और संतुलित विकास की संकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र में मध्यप्रदेश आगे बढ़े, इस दिशा में भी मुख्यमंत्री जी पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।
कॉनक्लेव में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव की तारीफ़ करते हुए कहा, मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार हमें डॉ. मोहन यादव जी के रूप में ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं, जिन्होंने प्रदेश की उद्योग और मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता को पहचाना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की... इन कॉन्क्लेव में मंथन से अमृत निकल रहा है। हमें सरल स्वभाव व तीव्र गति से कार्य वाले मुख्यमंत्री मिले हैं।
ग्वालियर-चंबल में उद्योगपतियों एवं निवेशकों के इस महाकुंभ से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अपार अवसर सृजित होंगे एवं औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
वन टू वन मीटिंग कॉन्क्लेव का सबसे अहम पहलू रहा। इसमें बड़े उद्योगपति और निवेशक ग्वालियर-चंबल संभाग में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। निवेश के लिए अपना खजाना भी खोल देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मार्वल विनाइल्स ग्रुप के डायरेक्टर श्री पंकज चावला से निवेश को लेकर सार्थक चर्चा हुई। राज्य में औद्योगिक विकास के लिए यह एक अहम पहल है।
कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और एसेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज चतुर्वेदी के बीच मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर महत्वपूर्ण वन-टू-वन चर्चा हुई।
ग्वालियर-चंबल में जमाना ऑटो इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सुप्रीम एंड मांडलेज, सांघवी फूड एंड मोंटेज एंटरप्राइजेज जैसी औद्योगिक इकाइयां पहले ही स्थापित हो चुकी हैं। इससे 4 हजार 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
ग्वालियर कॉन्क्लेव में आधा दर्जन देशों के ट्रेड कमिश्नर और औद्योगिक प्रतिनिधि हिस्सा लेने आए हैं। इनमें जाम्बिया की अर्थव्यवस्था और व्यापार सचिव आइरीन अकोम्बेलवा अपुलेनी और प्रेस-पर्यटन सचिव श्री बेनी मुंडांडो, टोंगा के मिशन अताशे श्री माज़ा वियो मेंडेली, कोस्टा रिका की मुख्य राजनयिक अताशे सोफिया सालास मोंगे, मेक्सिको के आर्थिक और व्यापार अधिकारी डैनियल डेलगार्डो डेलगार्डो ए शामिल हैं। मुनोज़ और खारलो मारियो कुनोनेज़, नीदरलैंड की व्यापार आयुक्त मिस प्रिया और कनाडा के रवि तिवारी भी कॉनक्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल, तुलसीराम सिलावट, चेतन कुमार कश्यप, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, करण सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, एदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह मौजूद थे। सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजपूत और राकेश शुक्ला सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्री कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे।