Regional Industry Conclave 2024: संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित, निवेश और विकास का महाकुंभ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, चैतन्य कश्यप, संपतिया उइके, धर्मेंद्र सिंह लोधी, लखन पटेल और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इससे पहले सीएम मोहन ने आयोजन स्थल नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र का लोकार्पण कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Image

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, चैतन्य कश्यप, संपतिया उइके, धर्मेंद्र सिंह लोधी, लखन पटेल और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Image

CM यादव ने पर मध्य प्रदेश IT, ITeS और ESDM इनवेस्टमेंट प्रोमोशन पॉलिसी 2023 गाइडलाइन्स का विमोचन किया

इस मौके पर बोलते हुए सीएम ने कहा, हमारे लिए गर्व की बात है कि फार्मा सेक्टर में मध्यप्रदेश में 275 से ज्यादा इकाइयाँ हैं और 160 से ज्यादा देशों को प्रदेश से फार्मा प्रोडक्ट निर्यात किये जाते हैं।

Image

अब मध्यप्रदेश में ही "हीरे" तराशे जाएंगे प्रदेश में हीरा तराशने का उद्योग लगाने का प्रयास करेंगे।

सीएम मोहन ने आगे कहा, महाकौशल ने विकास और समृद्धि के स्वागत में खोले द्वार... मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित "Regional Industry Conclave 2024" में सहभागिता की। महाकौशल क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखने के लिए कॉन्क्लेव में देश के कई प्रमुख उद्योगपति, निवेशक एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मां नर्मदा की कृपा से धन्य जबलपुर में आयोजित निवेश एवं विकास के इस महाकुंभ से महाकौशल क्षेत्र, प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य के संकल्प को साकार करने में भूमिका निभाएगा, रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे एवं समृद्धि के द्वार खुलेंगे।