Regional Industry Conclave Narmadapuram: छठा रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए 4 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक, कनाडा, नीदरलैंड, मैक्सिको, वियतनाम और मलेशिया जैसे 5 देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। उद्योग सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और एमएसएमई के लिए उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की जाएगी।
फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं, उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में लोकेशंस शूटिंग के लिहाज से काफी अच्छी हैं। लोग मिलनसार हैं, यहां और फेसिलिटीज बढ़ाई जाएं तो फिल्म और वेब सीरीज के लिए काफी स्कोप है। मुंबई ही नहीं साउथ इंडिया के लोगों तक भी यहां के लोकेशंस की रीच होना चाहिए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ और विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास भी किया। RIC में निवेशकों को भूमि आवंटन पत्र भी दिये जायेंगे। निवेशकों के साथ वन-टू-वन बैठक होगी जहां 10 से अधिक प्रमुख निवेशक अपनी योजनाएं पेश करेंगे। गोलमेज सत्र नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर केंद्रित होगा। पेरू में निर्यात कैसे शुरू करें और निवेश के अवसर जैसे विषयों पर क्षेत्रीय सत्र भी होंगे।
RIC का विषय: नए क्षितिज, नई संभावनाएं
हम नर्मदापुरम को उसकी धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए जानते हैं। अब नर्मदापुरम भी औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है। उद्योग सम्मेलन का विषय, नए क्षितिज, नई संभावनाएं, डेयरी, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और कपड़ा जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित है।
छठे क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव में स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले 75 से अधिक स्टॉल हैं। एमएसएमई, हस्तशिल्प विकास निगम, पर्यटन और बैंकिंग संस्थानों के साथ-साथ ओडीओपी उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया गया है। ये स्टॉल न सिर्फ जानकारी देंगे बल्कि स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर क्षेत्र को औद्योगिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा के बाद क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन नर्मदापुरम में हो रहा है। यह सम्मेलन नर्मदापुरम क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र पर लाने में मदद करेगा।