387 वेटरनरी डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन निरस्त


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इन वेटरनरी डॉक्टरों ने अपने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया था..!!

भोपाल: राज्य की वेटरनरी कौंसिल ने 387 वेटरनरी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिये हैं और उनका नाम रजिस्टर से हटा दिया है। इन वेटरनरी डॉक्टरों ने अपने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया था। अब ये प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे। 

वेटरनरी कौंसिल ने कहा है कि यदि ये वेटरनरी डॉक्टर अपना रजिस्ट्रेशन बहाल कराना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क जमा कर, इसे कर सकते हैं। वेटरनरी कौंसिल ने अधिसूचना जारी कर इन सभी 387 वेटरनरी डॉक्टरों के नाम, पते एवं रजिस्ट्रेशन नंबरों की जानकारी जारी कर दी है।