भोपाल: राज्य सरकार ने डिण्डौरी नगर परिषद की सीमा का विस्तार कर इसमें देवरा माल ग्राम पंचायत के दो ग्राम साकेत नगर एवं हंस नगर जिनका कुल क्षेत्रफल 199.24 हैक्टेयर है, को सम्मिलित कर दिया है। इससे अब ये ग्राम पंचायत का हिस्सा न होकर डिण्डौरी नगर परिषद का हिस्सा होंगे।
दरअसल राज्य सरकार ने 2 जून 2022 को अधिसूचना जारी कर नगर परिषद डिण्डौरी की सीमा का विस्तार कर इसमें ग्राम पंचायत देवरा माल के पांच ग्रामों यथा साकेत नगर, हंस नगर, स्कूल टोला, वनवासी टोला एवं किसान टोला जिनका कुल क्षेत्रफल 760.09 हैक्टेयर है, को शामिल करने का आशय जारी किया था और इस पर आम लोगों से दावे एवं आपत्ति मांगे थे।
दावे एवं आपत्तियों का परीक्षण एवं निराकरण करने के बाद अब डिण्डौरी नगर परिषद में सिर्फ दो ग्राम साकेत नगर एवं हंस नगर को ही शामिल करने की अधिसूचना जारी की गई है। शेष तीन ग्राम यथावत ग्राम पंचायत देवरा माल में शामिल रहेंगे।