Sanchi Milk Price Hike: MP में 2 रुपये महंगा हुआ सांची का दूध, 15 जुलाई से नया रेट लागू


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Sanchi Milk Price Hike: सांची दुग्ध संघ ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन में दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं..!!

Sanchi Milk Price Hike: मध्य प्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने सांची दूध की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। दूध के जाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। दूध का नया रेट 15 जुलाई से लागू हो गया है। सांची दूध के दाम में बढ़ोतरी राजधानी भोपाल में भी लागू होगी, जबकि संघ ने इंदौर के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी है।

सांची दुग्ध संघ द्वारा दूध की बढ़ी कीमतें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुन्देलखण्ड और उज्जैन में लागू की जाएंगी। एसोसिएशन के मुताबिक 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ टी स्पेशल सांची दूध अब 50 रुपये की जगह 52 रुपये में मिलेगा, जबकि टोन्ड दूध की कीमत 52 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये कर दी गई है। वहीं फुल क्रीक दूध की कीमत 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये हो गई है।