केन-बेतवा प्रोजेक्ट में घोटाला


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ताजा मामला छतरपुर से प्रकाश में आया है, जिसमें बिना सरकारी अनुमति के जमीन बेच दी गई है..!!

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना केन बेतवा प्रोजेक्ट से घोटाले की खबरें मिल रही है, ताजा मामला छतरपुर से प्रकाश में आया है, जिसमें बिना सरकारी अनुमति के जमीन बेच दी गई है।

राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले में निर्मित होने जा रहे केन-बेतवा प्रोजेक्ट के ढोढन बांध से सुकवाहा राजस्व ग्राम के डूब में आने वाली ऐसी भूमि जिनको मुआवजा देने के लिये चयनित किया गया है, उनके खसरा नंबर दर्ज हैं। 

इनमें कुछ भूमि ऐसी है जो मूल पट्टाधारक जो आदिवासी था, द्वारा अथवा उसके परिजनों ने अन्य गैर आदिवासी व्यक्तियों को बेच दी है। यह विक्रय बिना अनुमति के किया गया है जो नियमानुसार नहीं है। ऐसा अंतरण करने वाले दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी पृथक से संकलित की जा रही है।