जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर


स्टोरी हाइलाइट्स

Jammu Kashmir Encounter: जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्‍टर में सेना और पुल‍िस के संंयुक्‍त ऑपरेशन में 5 आतंक‍ियों को मार ग‍िराया गया. ये आतंकी पाकिस्तानी सीमा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने लश्कर ए तैयबा के 5 आतंकियों को ढेर कर दिया.

सेना ने आतंकियों की बड़ी घुसपैठ की कोशिशों को भी नाकाम कर दिया. जिसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके दी. पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा पुलिस की सूचना के आधार पर माछिल सेक्टर में सर्चिंग के दौरान अचानक मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें अब तक लश्कर के 5 आतंकी मारे गए हैं. फिलहाल, ऑपरेशन जारी है.

सेना ने घुसपैठ की कोशिशों को किया नाकाम-

इससे पहले, श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने आज 26 अक्टूबर को सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया था, जिसमें चौकसी ने कुपवाड़ा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया था.