सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक बाघ की मौत हो गई। जब दो छोटे शावक घायल हो गए। उनके इलाज के लिए भोपाल से डॉक्टरों की एक टीम यहां पहुंची। जिन्होंने शावकों का इलाज शुरू कर दिया।
हादसा सोमवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच बुधनी के मिड-घाट रेलवे ट्रैक के पिलर नंबर 800/18 के पास हुआ। रेंजर महिपाल सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर बाघ का शव मिला है। उनके साथ दो बाघ भी घायल हो गए। वे किसी ट्रेन की चपेट में आ गये हैं। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है।
डीएफओ एमएस डाबर ने भी कहा है कि बाघ की मौत ट्रेन से टकराने से हुई। वहीं दोनों शावकों की उम्र एक साल बताई जा रही है।