MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ गिनती के दिन ही बचे हुए हैं. इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं ऐसे में प्रदेश की राजनीति तो अपने चरम पर हैं ही लेकिन विरोध प्रदर्शनों का दौर भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
राजधानी भोपाल में पटवारियों के बाद अब चयनित शिक्षकों ने भी मोर्चा खोल दिया हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा में सिलेक्ट होने के बाद भी 882 OBC कैंडिडेट्स को जॉइनिंग लेटर नहीं मिलने पर सभी बीजेपी कार्यालय प्रदर्शन करने पहुंचे. हालांकि, प्रशासन ने उन्हें बाहर ही मैंन गेट पर रोक दिया. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद हैं.
प्रदर्शनकारी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले 882 OBC कैंडिडेट्स को जॉइनिंग लेटर न मिलने के कारण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि सभी चयनित कैंडिडेट्स की 21 अगस्त को ज्वाइनिंग होनी तय थी. लेकिन, जॉइनिंग नहीं होने पर इन कैंडिडेट्स ने बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. ख़बरों के मुताबिक, इससे पहले भी यह कैंडिडेट्स मुख्यमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन कर चुके हैं.
कमलनाथ का CM शिवराज पर तंज!
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनावी साल में शिवराज सरकार को घेरते हुए ट्विटर के ज़रिये लिखा, प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार युवाओं के लिए अभिशाप बन गई है. प्राथमिक शिक्षक भर्ती के ओबीसी वर्ग के सैकड़ों अभ्यर्थी अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन अभ्यर्थियों के साथ मेरी पूरी संभावना है.
उन्होंने आगे लिखा, मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि हर रोज सरकार का करोड़ों रुपया खर्च करके आप झूठी घोषणाओं का तमाशा करते हैं. एक दिन अपने अंतःकरण पर हाथ रखकर सत्य बोलिए और इन अभ्यर्थियों के साथ न्याय करिए.
मुख्यमंत्री उनके प्रतिनिधिमंडल से करेंगे चर्चा-
प्रदर्शन में शामिल नितिन गायकवड़ ने बताया कि हम बीजेपी कार्यालय पहुंचे तो प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से हमारी मुलाक़ात हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि आज शाम सीएम साहब उनके प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे. हालांकि, उनका आरोप हैं कि प्रदेश की सरकारी व्यवस्था में प्राथमिक शिक्षकों को चयनित कर जिले आवंटित कर दिए गए हैं. स्कूल भी इनसे चयन करवा लिए गए लेकिन हम नियुक्ति पत्र के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.
प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 की द्वितीय काउंसलिंग में चयनित शिक्षकों में से जिन 882 ओबीसी वर्ग के नियुक्ति पत्र रोक लिए गए हैं उनकी लगातार अपने नियुक्ति पत्र अति शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर लोक शिक्षण के सामने प्रदर्शन नियमित रूप से चल रहा है.