भोपाल। राज्य सरकार ने विभिन्न विधियों का परीक्षण कर अपनी अनुशंसा देने के लिये वरिष्इ सचिव समिति का पुनर्गठन किया है।
अब समिति में मुख्य सचिव अनुराग जैन, कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान, एसीएस सीएम आफिस राजेश राजौरा, एसीएस फारेस्ट अशोक बर्णमाल, एसीएस जीएडी संजय दुबे, पीरएस वित्त मनीष रस्तोगी एवं पीएस विधि नरेंद्र प्रताप सिंह सदस्य बनाये गये हैं।
नवगठित समिति अब तक दो बैठकें कर चुकी है, जिसमें एक बैठक का विषय औद्योगिक क्षेत्रों में निषिध्द उद्योगों की सूची का पुन:परीक्षण का भी था।