MP में कड़कड़ाती ठंड का कहर! शीतलहर से लेकर कोहरे तक का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट


स्टोरी हाइलाइट्स

MP Weather Update: उत्तरी हवाओं के चलने से एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड लौट आई है. आज के दिन भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. एक तरफ कड़कड़ाती ठंड लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ सर्द हवाओं के साथ प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश ने भी कहर बरपा रखा हैं. बीते कुछ दिनों से प्रदेश भर में कोहरे के साथ बारिश और कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है.

फिलहाल, इस ठंड से राहत मिलने के आसार तो नज़र नहीं आ रहे हैं. एक दिन पहले यानी रविवार को कई जिलों में शीतलहर चली और सीवियर कोल्ड डे रहा. साथ ही कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश भी हुई. अब मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी ‘रेड-अलर्ट’ जारी कर दिया है.

मौसम विभाग की मानें तो सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया और भिंड जिलों में शीत लहर जारी रहेगी. सतना, उमरिया, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और भिंड जिलों में तीव्र शीतल-डे रहने का अनुमान जताया गया है.

वहीं, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सागर, शिवपुरी, ग्वालियर और मुरैना जिलों में कोल्ड-डे रहने के आसार हैं. इसके अलावा प्रदेशभर में घना कोहरा भी छाया रह सकता है.

रविवार को तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया-

रविवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. सागर और दतिया में शीतलहर का असर देखा गया. वहीं, रीवा, सीधी, सागर और ग्वालियर, सतना, उमरिया, जबलपुर, टीकमगढ़, दमोह, दतिया समेत छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में कड़कड़ाती ठंड के साथ सीवियर कोल्ड-डे रहा.

बता दें कि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान दतिया में रविवार को दर्ज किया गया. जहां रविवार को तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा शाजापुर के गिरवर में 3.4, सीहोर में 3.5, ग्वालियर में 4.1 और राजगढ़ में 4.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.