शाह आज इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, जानिए कार्यक्रम की A to Z डिटेल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अमित शाह दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगे इंदौर एयरपोर्ट, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। अब वे भोपाल के बजाय सीधे इंदौर पहुंचेगे। इस दौरान अमित शाह इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह दोपहर 1.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से श्री शाह दोपहर 2 बजे जानापाव में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में दर्शन एवं पूजन करेंगे। दोपहर 3 बजे मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के पास आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्री शाह शाम 5 बजे होटल मैरियट में बैठक को संबोधित करेंगे। अमित शाह रात्रि 8.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे दिल्ली रवाना होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे  को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। शहर को सजाया गया है साथ ही उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहर के चिन्हित स्थानों के आस-पास ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक लगा दी है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक़ शाह अपने एक दिवसीय दौरे में इंदौर में बीजेपी के संभागीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पूरी ताकत से जुटने का संकल्प दिलाया जाएगा ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए बीजेपी को फिर से सत्ता में लाया जा सके।