Shahjahanabad News: लाल मस्जिद के पास मुंशी हुसैन खां तालाब में गिरी कार, हुदा हॉस्पिटल के सामने की घटना


Image Credit : X

Bhopal Shahjahanabad News: शाहजहानाबाद में लाल मस्जिद के पास एक कार तालाब में गिरने की ख़बर सामने आई है। मुंशी हुसैन खां तालाब में हुदा हॉस्पिटल के सामने कार तालाब में गिर गई। तालाब के किनारे की बाउंड्री वॉल जर्जर होती जा रही है। वहीं नगर निगम इसे लेकर ढील पोल वाला रवैया ही अपनाए हुए है। इसी के चलते ये हादसा हो गया।

कहा जा रहा है, कि कई बार शिकायत के बाद भी तालाब की बाउंड्री पर ध्यान नही दिया, जिसी वजह से ये हादसा हुआ। इससे पहले भी यहां तालाब में गाड़ियां गिरने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

यहां दो तालाबो के बीच बना रोड लंबे समय से जर्जर पड़ा है। अच्छी बात ये रही, कि बड़ा हादसा टल गया और किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई। गाडी को क्रेन से रेस्कयू कर बाहर निकाला गया। घटना रात्रि 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है।