भोपाल: प्रदेश के जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता शिरीष मिश्रा ने बाणसागर नहर मंडल रीवा के प्रभारी अधीक्षण यंत्री मनोज तिवारी को शोकाज नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि 7 अक्टूबर 2024 को वीडियो कान्फ्रेन्स की सूचना हेतु एक दिन पूर्व वाट्सएप पर सूचना एवं एजेंडा भेजा गया था परन्तु तिवारी ने इसे नजरअंदाज किया और वीसी में उपस्थित भी नहीं हुये।
यह वीसी बहुती नहर एक्वाडक्ट के निर्माण कार्य में डिजायन/ड्राईंग की स्वीकृति के अभाव में कार्य अवरुध्द होने के संबंध में थी। यह कार्य सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अत्यंत आवश्यक था जिसे तिवारी ने गंभीरता से नहीं लिया जोकि अनुचित है। इसलिये तिवारी के खिलाफ सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत कार्यवाही करने के संबंध में शोकाज नोटिस जारी किया गया है जिसका जवाब तीन दिनों के अंदर मय अभिलेखों के साथ मांगा गया है और जवाब न देने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
11 कर्मियों की विभागीय जांच होगी :
इधर जल संसाधन क्रमांक-2 जिला सागर में वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक की अवधि में निर्धारित सीमा से अधिक भुगतान प्राप्त करने पर 15 मार्च 2024 को 11 कर्मियों यथा उपयंत्रीद्वय रामदयाल अहिरवार व अमित कुमार कुर्मी, सहायक वर्ग-3 धरमदास अहिरवार व मुहम्मद कलीम, डाकरनर हीरालाल प्रजापति व प्रेमनारायण रैकवार, अमीन प्रिंसपाल सिंह गौर व संतोष कुमार श्रीवास्तव, भृत्य महेश कुमार अहिरवार, चौकीदार मलखान सिंह गौड और हेल्पर प्रेमशंकर तिवारी को निलम्बित कर 15 अप्रैल 2024 को आरोप-पत्र जारी किये गये थे।
इस आरोप-पत्र के सभी ने जवाब दिये परन्तु ये समाधान कारक नहीं पाये गये जिस पर अब इन सभी की विभागीय जांच संस्थित की गई है तथा यह जांच मुख्य अभियंता धसान केन कछार सागर द्वारा की जायेगी।