SihoreNews: मध्य प्रदेश के सिहोर जिले शाहगंज थाना क्षेत्र में स्थित अमरगढ़ झरने के पास 5 लोग नदी में फंस गए। ये सभी लोग राजधानी भोपाल के रहने वाले थे। भोपाल में एयरपोर्ट रोड पर रहने वाला माहेश्वरी परिवार यहां पिकनिक मनाने आया था। इसी दौरान अचानक से झरने का पानी बढ़ जाने से पूरा परिवार घटनास्थल पर ही फंस गया।
इसकी सूचना मिलते ही सीहोर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने जिला प्रशासन को सूचना दी और NDRF की टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस, जिला प्रशासन और SDRF की टीम ने परिवार को बचाया।
जंगल में अंधेरा होने के कारण पुलिस, जिला प्रशासन और SDRF की टीम को परिवार को बचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन कई घंटों की मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम परिवार के दो सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रही। दो लोगों के बाहर निकलने से रेस्क्यू टीम को काफी हौसला मिला।
बचाव दल महेश्वरी परिवार के पहले दो सदस्यों को बचाने में कामयाब रहा, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद परिवार के बाकी तीन सदस्यों को भी सुरक्षित बचा लिया गया।
कई घंटों की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम परिवार के पांचों सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रही। अमरगढ़ झरने के पास फंसे लोगों में अशोक (61), निशा (58), शुभम (32), सुरुचि (30) और यश (28) शामिल हैं। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।