सिंध नदी उफान पर, टापू पर फंसे 18 मजदूरों का रेस्क्यू, 2 घंटे में सुरक्षित निकाले गए


Image Credit : X

सिंध नदी में उफान के कारण शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में रेशम माता मंदिर के पास एक टापू पर 18 मजदूर फंस गए। सूचना मिलने के बाद कोलारस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। रेस्क्यू के लिए शिवपुरी से एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सभी 18 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया।

जानकारी के अनुसार भडौता-रनौद मार्ग पर रेशम माता मंदिर के पास सिंध नदी पर पुल का निर्माण चल रहा है। इस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को सिंध नदी के तट पर ठाकुर बाबा मंदिर के द्वीप पर एक आश्रय स्थल में रखा गया है। रविवार की रात सभी मजदूर आश्रय स्थल में सोये थे।

सुबह जब सभी मजदूर उठे तो वे चारों तरफ से नदी के पानी से घिरे हुए थे। बताया जा रहा है कि रात में ऊपरी इलाकों में अच्छी बारिश के कारण सिंध नदी में बाढ़ आने की जानकारी मिली इसके बाद सोमवार सुबह सभी मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया।

टापू पर फंसे मजदूरों के सुपरवाइजर अजीत सिंह ने बताया कि सभी मजदूर रात में काम करने के बाद सो गये थे। रात दो बजे के बाद नदी बढ़ गई। इसकी जानकारी उन्हें सुबह हुई। सभी 18 मजदूरों के फंसे होने की सूचना नदी के दूसरी ओर स्थित कंपनी के प्लांट में भेज दी गई। इसके बाद कोलारस पुलिस और SDRF की टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

आपको बता दें कि सभी 18 मजदूर राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव ने बताया कि भारी बारिश के बाद सिंध नदी में पानी आ गया था. सूचना मिलने के बाद सभी 18 मजदूर मौके पर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.