विधानसभा की छह वित्तीय समितियां गठित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति में रमेश मेंदोला सभापति नियुक्त किये गये हैं..!!

भोपाल: मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की छह वित्तीय समितियों का गठन कर दिया है। लोक लेखा समिति में भंवर सिंह शेखावत, प्राक्कलन समिति में अजय विश्नोई, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति में सुश्री ऊषा ठाकुर, स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति में रमेश मेंदोला, अजाजजा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति में बिसाहूलाल सिंह तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति में महेन्द्र हार्डिया सभापति नियुक्त किये गये हैं।