छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही SMT ट्रेवल्स की बस में लगी आग़, सभी यात्री सुरक्षित


Accident News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से बस हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई हैं. दरअसल, छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस में सोमवार (11 सितंबर) सुबह अचानक आग़ लग गई.

आग़ लगने की यह घटना चौरई-चांद बायपास के पास की बताई जा रही हैं. ख़बरों के मुताबिक, बस में टायर फटने के बाद आग लगी. जिसके बाद आग़ की लपटे देखते ही देखते तेज हो गई.

हालांकि, आग़ की तेज़ लपटे देख सभी यात्री समय रहते नीचे उतर गए. फ़िलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह बस SMT ट्रैवल्स की है, जिसका नंबर MP 28 P 1369 हैं.