कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे राघव मिश्रा भी शिव महापुराण कथा का वाचन करने वाले हैं। राघव मिश्रा की पहली कथा कुबेश्वर धाम पर होगी। पांच दिवसीय कथा मंगलवार (30 अप्रैल) से शुरू होने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्र भी अपने पुत्र राघव की यह पहली कथा सुनेंगे।
अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा विश्वविख्यात हैं। वैसे तो आध्यात्मिक जगत से जुड़े कई कथावाचक हैं, लेकिन कहा जाता है कि पंडित मिश्रा शिव महापुराण की कथा बहुत ही शानदार तरीके से सुनाते हैं। उनकी शिव महापुराण कथा सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और नजारा महाकुंभ जैसा होता है। शिव महापुराण सुनाने वाले पंडित मिश्रा कभी-कभी अपने बेटे को भी कथा में अपने साथ ले जाते हैं। इसलिए, उनके बेटे ने एक भजन गायक के साथ पवित्र ग्रंथों का अध्ययन करके अपने आध्यात्मिक ज्ञान को तेज किया।
कुबेरेश्वरधाम में पंडित प्रदीप मिश्र कथा की जिम्मेदारी अपने बेटे को सौंप रहे हैं। पंडित मिश्र भी उनकी पहली कथा सुनने आएंगे। इसके लिए विट्ठलेश सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा 15 मई से रुद्राक्ष वितरण का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तंबुनगरी स्थित धाम में तैयारियां चल रही हैं।
धाम में एक आधुनिक रसोईघर बनाया गया है, जो कुछ ही घंटों में लाखों श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराता है। पंडित प्रदीप मिश्र 6 मई से महाराष्ट्र के अमरावती जिले के परतवाड़ा में कथा के लिए प्रस्थान करेंगे।