पुलिस अस्पतालों हेतु एसपी व सेनानी को मिले अधिक खर्च करने के अधिकार


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

एसपी एवं सेनानी 2 लाख रुपये की वार्षिक सीमा तक लैब में नियुक्त मानदेय वाले चिकित्सक एवं कर्मचारियों के मानदेय पर राशि व्यय कर सकेंगे..!!

भोपाल:राज्य सरकार के पुलिस मुख्यालय ने अपनी विभिन्न यूनिटों में चल रहे पुलिस अस्पतालों में एसपी व सेनानी को रोगी कल्याण निधि से अधिक राशि खर्च करने के अधिकार प्रदान किये हैं। अब एसपी एवं सेनानी 2 लाख रुपये की वार्षिक सीमा तक लैब में नियुक्त मानदेय वाले चिकित्सक एवं कर्मचारियों के मानदेय पर राशि व्यय कर सकेंगे लेकिन इन मानदेय वाले चिकित्सक व कर्मचारी की नियुक्ति पीएचक्यु से स्वीकृत होनी चाहिये। 

इसके अलावा, एसपी व सेनानी लैब हेतु रिएजेंट/एक्स-रे फिल्म का क्रय एवं लैब मशीनों की मरम्मत पर भी राशि व्यय कर सकेंगे। पुलिस यूनिट के चिकित्सा अधिकारी के वित्तीय अधिकारी भी बढ़ा दिये गये हैं तथा अब वह 25 हजार रुपये के स्थान पर 50 हजार रुपये रोगी कल्याण समिति निधि से सालाना व्यय कर सकेंगे।