बाजार में बहार; सेंसेक्स पहली बार 73 हजार पार, निफ्टी भी 22 हजार क्रॉस


स्टोरी हाइलाइट्स

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बंपर खरीदारी, ऑल टाइम हाई पर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बंपर खरीदारी देखने को मिल रही है और बाजार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स बेंचमार्क पहली बार 73 हजार के पार पहुंचा। वहीं, निफ्टी भी पहली बार 22 हजार का लेवल पार कर गया।

सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 73,288 और निफ्टी ने 22,081 का स्तर छुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी IT सेक्टर के शेयरों में दिख रही है। विप्रो के शेयरों में में 10% का अपर सर्किट लगा है। HCL Tech और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी चार-चार प्रतिशत का उछाल आया है।

निफ्टी आईटी में तीन प्रतिशत का उछाल आया। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी नियल्टी क्रमशः 1.7 प्रतिशत और एक प्रतिशत मजबूत हुआ। व्यापक बाजार की बात करें तो निफ्टी मिडकैप100 0.57% मजबूत हुआ जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 0.72% उछला।

इससे पहले शुक्रवार यानी 12 जनवरी को भी शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,720 और निफ्टी 21,928 के स्तर तक पहुंचा था। बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 847 अंक चढ़कर 72,568 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 247 अंक चढ़कर 21,894 के स्तर पर बंद हुआ था। IT और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही।