भोपाल: स्टार्टअप (किसी नये आईडिये के साथ नया व्यवसाय शुरू करना) अब नीति संबंधी विषय बन गया है। इसके लिये मप्र शासन कार्य आवंटन नियम में एमएसएमई विभाग के अंतर्गत नीति संबंधी विषय में इसका प्रावधान कर दिया गया है।
अब उक्त विभाग के नीति संबंधी विषय में नया उपबंध शामिल किया गया है जो है : स्टार्टअप एवं इनक्यूबेशन सेंटर को राज्य सहायता, उनका संवर्धन और उनसे संबंधित अधोसंरचना विकास एवं प्रबंधन। हालांकि स्टार्टअप के संबंध में एमएसएमई विभाग ने ही कई प्रावधान किये हुये हैं, परन्तु अब तक यह नीति संबंधी विषय नहीं था जो अब कर दिया गया है।