भोपाल: राज्य सरकार ने नये स्टेट जेट प्लेन की खरीदी के लिये करीब 25 करोड़ रुपयों का एडवांस पेमेंट जारी करने के बाद नये आधुनिक सुविधायें वाले स्टेट हेलीकाप्टर की खरीदी के लिये अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके लिये निकाले गये टेण्डर में दो विदेशी कंपनियां चयनित की गई हैं जिनमें शामिल हैं : फ्रांस की एयरबस एवं इटली की लियोनार्डो।
अब विमानन विभाग दोनों के बारे में प्रस्ताव मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष पेश करेगी जहां से किसी एक कंपनी को स्वीकृति मिलने पर उसे अंतिम मंजूरी के लिये कैबिनेट में प्रस्तुत किया जायेगा और कैबिनेट की स्वीकृति मिलने पर चयनित कंपनी को क्रय आदेश जारी किया जायेगा। यह स्टेट हेलीकाप्टर करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपयों में खरीदा जायेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य सरकार के पास अभी एक डबल इंजन स्टेट हेलीकाप्टर ईसी-155 बी वन है सिक्स सीटर जोकि वर्ष 2011 में फ्रांस की यूरोकाप्टर कंपनी से खरीदा गया था। इससे पहले जुलाई 2023 में बेल 430 हेलीकाप्टर सिक्स सीटर बेचा जा चुका है जिसे वर्ष 1998 में अमेरिका की बेल ट्रेक्सट्रान कंपनी से खरीदा गया था। नया खरीदा जाने वाला स्टेट हेलीकाप्टर 8 से 10 सीट का होगा जिसमें दो सीटें वीआईपी हेतु रहेंगी। दो पायलट वाला केबिन अलग रहेगा।