राज्य मंडी बोर्ड अब हर माह वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाइन वीसी करेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मंडियों के बारे में निर्धारित प्रोफार्मा में मंडी प्रांगण में रिक्त संपदा, किराये की शेष राशि, हटाए गए अतिक्रमण, शेष रह गये अतिक्रमणों की मंडीवार जानकारी मुख्यालय को भेजें..!!

भोपाल: राज्य मंडी बोर्ड अब हर माह 2 संभागों की वेबेक्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन वीसी करेगी। मंडी बोर्ड के सभी आंचलिक कार्यालयों के संयुक्त संचालकों से कहा गया है कि वे दो दिन के अंदर अपने संभाग में स्थित मंडियों के बारे में निर्धारित प्रोफार्मा में मंडी प्रांगण में रिक्त संपदा, किराये की शेष राशि, हटाए गए अतिक्रमण, शेष रह गये अतिक्रमणों की मंडीवार जानकारी मुख्यालय को भेजें।