मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को इंदौर निवासी कालरा जी के निवास में कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने एवं नाबालिग बच्चे से दुर्व्यवहार करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस को गंभीरतापूर्वक दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि घटना के संबंध में इंदौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य लोगों से पूछताछ कर 9 आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। इनमें से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना में नाबालिग से दुर्व्यवहार करना भी शामिल था, इसलिए आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।