MP के स्कूलों में इस तारीख से लगेगी गर्मी की छुट्टियां, आदेश जारी


Image Credit : x

स्टोरी हाइलाइट्स

स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा और दिवाली के लिए भी जारी किये आदेश..!!

मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ दशहरे और दिवाली के अवकाश भी तय कर दिए हैं। 

इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से प्रारंभ होगा और 15 जून तक चलेगा। हालांकि शासकीय शिक्षकों के लिए यह अवकाश 31 मई तक ही रहेगा। नवीन शिक्षा सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगा। 

वहीं शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से चार जनवरी तक रहेगा। स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक़ इस बार दशहरे पर 11 से 13 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा। साथ ही दीपावली पर 29 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।