भोपाल: राज्य विधानसभा में विधायक सुनील उईके सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि टेक होम राशन बनाने वाले संयंत्रों के संचालन में समूहों के परिसंघों को मार्च 2025 तक 239.94 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
मंत्री ने स्वीकार किया किे कैग की रिपोर्ट में इन संयंत्रों से फेक आपूर्ति और सप्लाय हेतु उपयोग किये वाहनों के नंबर पोर्टल पर उपलब्ध न होने का उल्लेख किया गया है तथा इस घोटाले की संयंत्रवार गठित जांच दल से जांच कराई जा रही है जिसका प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया जायेगा।
डॉ. नवीन आनंद जोशी