Article 370 Tax Free: लोकसभा चुनाव के पहले आई फिल्म 'आर्टिकल 370' को मद्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘इस फिल्म के माध्यम से देश जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के पहले और इसके बाद आए ऐतिहासिक परिवर्तन को नजदीक से जान सकेगा।’
यह जानकारी सीएम मोहन यादव ने दी। उन्होंने कहा कि 'इस फिल्म के जरिए देश अनुच्छेद 370 हटने से पहले और बाद में जम्मू-कश्मीर में हुए ऐतिहासिक बदलावों को करीब से देख पाएगा।' सीएम ने प्रदेशवासियों से फिल्म देखने की अपील की है।
आपको बता दें कि 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को रद्द करने के फैसले पर आधारित है। 23 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कहानी खुफिया अधिकारी जूनी हक्सर से शुरू होती है, जो बहुत बहादुर अधिकारी हैं। वह आतंकवादी संगठन के युवा कमांडर बुरहान वानी का पता लगाती है और उसे मुठभेड़ में मार गिराती है।
2019 में अनुच्छेद 370 हटा दिया गया
फिल्म में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से आए बदलाव, फैसले के खिलाफ हो रहे पथराव और इससे निपटने के लिए सरकार की कोशिशों को दिखाया गया है। गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का प्रभाव खत्म कर दिया था। इसके साथ ही राज्य को जम्मू कश्मीर और लद्दाख नाम से दो भागों में बांट दिया गया। दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।
संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। आपको बता दें कि ये फिल्म कश्मीर में रिलीज नहीं होगी। जब निर्देशक आदित्य धर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने पहले इसे कश्मीर में रिलीज करने के बारे में सोचा था, लेकिन अब हम एक बच्चे के साथ हैं। इस कारण से, हमने फिल्म को केवल आस-पास के स्थानों पर रिलीज किया है, क्योंकि यमी ज्यादा यात्रा नहीं कर सकती हैं।