राज्य लघु वनोपज संघ के दस दैनिक वेतनभोगी ड्राईवरों को मिलेगा स्थाईकर्मी योजना का लाभ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सभी वाहन चालक कुशल श्रमिक की श्रेणी में हैं जिन्हें अब स्थाईकर्मी श्रेणी प्रदान की गई है..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ में वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2012 तक नियुक्त दैनिक वेतनभोगी वाहन चालकों को अब स्थाईकर्मी योजना का लाभ दिया जायेगा। ये सभी वाहन चालक कुशल श्रमिक की श्रेणी में हैं जिन्हें अब स्थाईकर्मी श्रेणी प्रदान की गई है। 

इन वाहन चालकों के नाम हैं : ईश्वरदीन कुशवाह, दिलीप कुमार नाथानी, मनीराम राय, बहादुर साय, कौशल पटेल, राजकुमार सिंह, देवेन्द्र नागर, ओमप्रकाश मिश्रा, राजेश कुशवाह एवं संतोष कुमार तिवारी। 

इन्हें स्थाईकर्मी की श्रेणी प्रदान करने पर 20 लाख रुपये वार्षिक का अतिरिक्त भार आयेगा जिसे उठाने में संघ ने सहमति दी है। दरअसल, संघ में वाहन चालक के कुल 57 पद स्वीकृत हैं जिनमें 14 नियमित वाहन चालक कार्यरत हैं, 3 ड्राईवर स्थाईकर्मी हैं एवं 2 ड्राईवर संविदा पर नियुक्त हैं। इस प्रकार संघ में 38 वाहन चालकों के पद रिक्त हैं।