भोपाल: राज्य सरकार ने नया स्टेट हेलीकॉप्टर खरीदने का टेंडर जारी कर दिया है। इस बार बड़ा हेलीकॉप्टर खरीदा जाएगा जिसमें 8 से 10 यात्री बैठ सकेंगे तथा दो पायलट के बैठने का केबिन अलग से होगा। यानी अब एक बार में अधिक वीवीआईपी इसमें बैठ सकेंगे। इससे पहले जो हेलीकॉप्टर खरीदे जाते थे, वे छह यात्री एवं दो पायलट की क्षमता वाले होते थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के विमानन विभाग के पास दो डबल इंजन हेलीकॉप्टर क्रमश: ईसी-155 एवं बेल-430 थे जिनमें से बेल-430 बेचा जा चुका है जबकि ईसी-155 उड़ान सेवा में है। राज्य सरकार नया स्टेट जेट प्लेन भी खरीद रही है जिसके टेण्डर खोल लिये गये हैं तथा कम दर देने वाली कंपनी को क्रय आदेश दिया जाना है। बजट में हेलीकॉप्टर क्रय करने के लिए 50 करोड़ रुपये रखे गये हैं जिसे आवश्यक्तानुसार बढ़ाया भी जा सकेगा।