लटेरी जांच आयोग का कार्यकाल फिर बढ़ाया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

23 अगस्त 2022 को जांच आयोग किया था गठित..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने लटेरी गोलीकांड जांच आयोग का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है। इसका कार्यकाल 22 फरवरी 2024 तक था जिसे अब बढ़ाकर 22 जून 2024 तक कर दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त 2022 की रात्रि में वन परिक्षेत्र दक्षिण लटेरी ग्राम खटयापुरा जिला विदिशा के क्षेत्र में वन अमले एवं अनुसूचित जनजाति के ग्रामीणों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में गोली लगने से एक आदिवासी की मृत्यु हो गई थी और चार अन्य व्यक्ति घायल हो गये थे। राज्य सरकार ने 23 अगस्त 2022 को उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति व्हीपीएस चौहान की एकल सदस्यता में जांच आयोग गठित किया था।

उस समय इस जांच आयोग को तीन माह के अंदर जांच रिपोर्ट देने के लिये कहा गया था परन्तु इसका कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा और अब एक बार फिर कार्यकाल बढ़ाया गया है।