सोशल मीडिया पर वन्य प्राणियों के शिकार के वीडियो वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्त में


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अपराध की विवेचना में आरोपी राजा शरीफ पिता जमशेद शरीफ नागपुर के पास से जब्त मोबाइल में सिवनी/बरघाट मध्य प्रदेश के जंगल में वन्य प्राणियों के शिकार करने संबंधी वीडियो/फोटो प्राप्त हुए हैं..!!

भोपाल: स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को पोलीस उपायुक्त, नागपुर शहर से सूचना प्राप्त हुई कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत फर्जीवाड़े के अपराध अंतर्गत दर्ज अपराध की विवेचना में आरोपी राजा शरीफ पिता जमशेद शरीफ नागपुर के पास से जब्त मोबाइल में सिवनी/बरघाट मध्य प्रदेश के जंगल में वन्य प्राणी सांभर, चीतल तथा नीलगाय का बंदूक से रात्रि के समय उनके प्राकृतिक आवास में अवैध प्रवेश करके शिकार करने संबंधी वीडियो/फोटो प्राप्त हुए हैं। इसमें शिकार करने के बाद वन्य प्राणियों के सिर व सींग के साथ मोबाइल से फोटो वीडियो बनाए गए तथा वन्य जीव बाघ का भी रात्रि के समय शिकार करने का प्रयास किया गया जिसके वीडियोज प्राप्त हुए हैं। 

इन फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया। इस सूचना को वन्य प्राणी मुख्यालय भोपाल द्वारा गंभीरता से लिया गया एवं स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर एसटीएसएफ भोपाल एवं जबलपुर इकाई के द्वारा नागपुर जाकर आरोपी राजा शरीफ पिता जमशेद शरीफ नागपुर को गिरफ्तार किया गया व आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपी आमिर अजीज उर्फ अत्तू भाई पिता अब्दुल अजीज सिवनी, जाफर खान पिता स्व. दिलावर खान बरघाट जिला सिवनी एवं शादाब खान पिता शेख खालिद खान बरघाट जिला सिवनी को को अभिरक्षा में लेकर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त आरोपियों को विशेष न्यायालय जबलपुर में पेश कर फॉरेस्ट रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रकरण की विवेचना जारी है।