भोपाल: राज्य सरकार के विधानसभा में पारित नये बजट में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग अंतर्गत एससी एसटी सब प्लान की राशि भी संस्कृति विभाग द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न महालोक के निर्माण पर व्यय होगी।
बजट पुस्तिका के अनुसार, एससी एसटी सब प्लान के तहत श्री देवी महालोक सलकनपुर पर 39 लाख रुपये, संत श्री रविदास महालोक सागर पर 1 करोड़ 95 लाख रुपये, श्री राम राजा महालोक ओरछा पर 39 लाख रुपये, श्री रामचन्द्र वनवासी महालोक चित्रकूट पर 39 लाख रुपये तथा अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक ग्वालियर पर 39 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। यह राशि संस्कृति विभाग को उक्त सब प्लान से मिलेगी। इसके अलावा, ट्रायबल सब प्लान से स्मारकों/संग्रहालयों की स्थापना/अनुरक्षण एवं विकास हेतु संस्कृति विभाग को 25 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि मप्र संस्कृति परिषद को दोनों प्लान से 30 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।
दिलचस्प बात यह है कि एससी एसटी विभाग से सामान्य बजट प्रावधान के अंतर्गत संस्कृति विभाग को वेदांत पीठ की स्थापना के लिये 341 करोड़ रुपये, श्री देवी महालोक सलकनपुर हेतु 61 लाख रुपये, संत श्री रविदास महालोक सागर हेतु 3 करोड़ 5 लाख रुपये, श्री राम राजा महालोक ओरछा हेतु 61 लाख रुपये, श्री रामचन्द्र वनवासी महालोक चित्रकूट हेतु 61 लाख रुपये तथा अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक ग्वालियर पर हेतु लाख रुपये अलग से दिये जायेंगे। इसी में मप्र संस्कृत परिषद को भी 45 करोड़ 1 हजार रुपये भी अलग से दिये जायेंगे।