मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, जानिए किस-किस को मिलेगा मंत्रीपद


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दोनों सीएम के दिल्ली दौरों को लेकर सियासी गलियारों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों जगहों पर मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है..!!

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मोहन यादव और विष्णुदेव साय दिल्ली के दौरे कर रहे हैं। दोनों सीएम के दिल्ली दौरों को लेकर सियासी गलियारों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों जगहों पर मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। एमपी के सीएम मोहन यादव भी हाल ही में दो बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं।

बात करें मध्य प्रदेश की तो सियासी गलियारों में रामनिवास रावत को मंत्री पद दिए जाने की चर्चाएं लगातार जोर पकड़ती जा रही हैं। रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे। अलावा इसके कमलेश शाह को भी मोहन मंत्रिमंडल में जगह मिलने के पूरे-पूरे आसार हैं। कहा जा रहा है, कि अमरवाड़ा में चुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को चुनाव होगा और 13 जुलाई को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। कमलेश शाह भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

आपको बता दें, कि मोहन कैबिनेट में अभी भी चार मंत्री पद खाली हैं। इन पदों पर जल्द ही मंत्रियों के नामों की घोषणा की जा सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय शनिवार सुबह दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे। दिल्ली में आयोजित बीजेपी नेताओं की बैठक पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार कब होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की राह साफ हो गई है।

सीएम साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा- ''छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसदों के साथ शुक्रवार को दिल्ली में बैठक हुई, जो परिचयात्मक बैठक थी। राष्ट्रीय संगठन महासचिव शिव राष्ट्रीय संगठन की बैठक में प्रकाश, भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष किरण सिंह देव भी उपस्थित थे। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल को एक बार फिर हंसते हुए टाल दिया। सीएम साय ने कहा, ''समय आने पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।''

सीएम के दिल्ली दौरे के चलते छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरों से चल रही है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री का नाम लगभग तय हो चुका है, सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है।