भोपाल: प्रदेश के सागर जिले की कडान मध्यम सिंचाई परियोजना में ठेकेदार कंपनी मेसर्स वेल्जी सौरठिया को गाईड बण्ड का निर्माण करने में जनाक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कह रहे हैं गाईड बण्ड के अपस्ट्रीम में पानी एकत्रित होगा।
जिसकी निकासी पम्प के माध्यम से होगी और विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में पथरिया हाट की बसाहट जलमग्न होने की संभावना रहेगी जिससे जन-धन की हानि हो सकती है। इसलिये अब गाईड बण्ड के संबंध में मुख्य अभियंता बोधी भोपाल परियोजना का पुन: परीक्षण करेंगे। यह जानकारी राज्य शासन की एक समीक्षा बैठक में सामने आई है।
उल्लेखनीय है कि उक्त कडान परियोजना की लागत 385 करोड़ 79 लाख रुपये है तथा इससे प्रेशराईज्ड पाईप से 12 हजार हैक्टेयर में सिंचाई होगी। इस परियोजना को जून 2023 तक पूर्ण होना था, परन्तु अब इसे वर्ष 2024 में पूरा किया जायेगा। इस परियोजना में 248.76 हैक्टेयर वन भूमि डूब में आ रही है तथा वैकल्पिक वृक्षारोपण हेतु 213.76 हैक्टेयर गैर वन भूमि का वन विभाग को हस्तांतरण किया जा चुका है।
शेष 35 हैक्टेयर गैर वन भूमि को वन विभाग को शीघ्र हस्तांतरित करने के लिये कहा गया है। भू-अर्जन के अंतर्गत 94 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है तथा पुनर्वास के अंतर्गत 200 प्रभावितों परिवारों में 80 प्रतिशत लोगों को राशि दी जा चुकी है। जनवरी 2024 तक पुनर्वास प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के लिये कहा गया है।