भोपाल: राज्य मंत्रालय वल्लभ भवन एवं उसकी दो एनेक्सियों में विभिन्न कक्षों में बैठने वाले मिनिस्टर्स-अफसरों एवं अनुभाग अधिकारियों की टेबल पर रखी जाने वाली नेम प्लेट अब निजी ठेकेदार लिखेंगे।
इसके लिये टेण्डर जारी किया गया है जो आगामी 3 जुलाई को खोला जायेगा। ये नेम प्लेट पालिश कर दोनों और नाम, पद एवं विभाग को उल्लेखित कर लिखी जायेगी। सूचना मिलने पर चयनित ठेकेदार को तीन दिन के अंदर नेम प्लेट तैयार कर देनी होगी अन्यथा उसे कार्य के मूल्य का एक प्रतिशत अथवा 500 रुपये प्रति दिवस के हिसाब से पेनाल्टी देनी होगी।