भोपाल: राज्य का वन विभाग आने वाली वर्षा ऋतु में जुलाई माह में पूरे प्रदेश के वनमंडलों एवं गैर वन क्षेत्रों में व्यापक रूप से पौधरोपण करेगा। इसके लिये उसने अपनी सामाजिक वानिकी नर्सरियों में कुल 6 करोड़ 70 लाख पौधे तैयार कर लिये हैं।
इसके अलावा, वन विभाग ने इस साल के रोपण हेतु अपनी नर्सरियों में 55 हजार क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट भी तैयार किया है। पिछले साल वर्ष 2023 में वन विभाग ने अपनी नर्सरियों से 4 करोड़ 64 लाख पौधे रोपण हेतु जारी किये थे तथा गैर वन क्षेत्रों में रोपण हेतु 23 लाख 54 हजार पौधे प्रदाय किये थे।