अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में अनुपस्थित जीएम को दिया परिनिंदा का दण्ड


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पीआईयू मुरैना के तत्कालीन जीएम आरके कोरी, जोकि वर्तमान में सहायक यंत्री जल संसाधन हैं..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग के ईएनसी ने 5 अक्टूबर 2021 को मप्र ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण पीआईयू मुरैना के तत्कालीन जीएम आरके कोरी, जोकि वर्तमान में सहायक यंत्री जल संसाधन हैं, को अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त कार्यों की वीडियो कान्फ्रेन्स में उपस्थित न होने पर परिनिन्दा के दण्ड से दण्डित किया है।